boltBREAKING NEWS

हमीरगढ़ मे खाटू श्याम बाबा का मनाया जन्म महोत्सव

हमीरगढ़ मे खाटू श्याम बाबा का मनाया जन्म महोत्सव

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) हमीरगढ़ शहर में गुरुवार को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा होली चौक में खाटू श्याम का जन्म महोत्सव मनाया गया। खाटू श्याम के जन्म महोत्सव के उपलक्ष पर अन्य श्रद्धालुओं के 56 भोग लगाकर एवं साथ मिलकर केक काटा! अभिषेक भट्ट ने बताया की गुरुवार देर शाम कार्तिक शुक्ल एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम के दरबार में आस्था और भक्ति का ज्वार उमड़ा ! कस्बे मे गुरवार होली का चौक में बाबा खाटू श्याम जी का हवन के पश्चात आरती की भोग लगाया! जहाँ सैकड़ो भक्तो ने केक काटकर जन्मोत्सव मनाया ! खाटू श्याम जी का जन्म देवोत्थान एकादशी को हुआ था, इसलिए यह श्याम प्रेमियों द्वारा जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भक्तों ने जन्मोत्सव को लेकर दीपावली की तरह होली चौक में व्यापक तौर पर विद्युत, गुब्बारे और अन्य साजो सामान से सजावट की गई है। रंगीन गुब्बारों के साथ फूलो से सजाया हुआ था। बाबा खाटू श्याम का फूलों से श्रृंगार किया गया!भव्य सजावट सबका मनमोह रही थी। जिसमे कस्बे के महिलाएँ बच्चे युवाओं द्वारा डी जे की धुन पर नृत्य करते हुए जूम रहे थे! जिसके पश्चात केक व प्रसाद वितरण किया गया ! इस अवसर पर बड़ी संख्या मे श्याम प्रेमी मौजूद रहे !